जादू के माध्यम से टीकाकरण की बात
मुरैना । यदि 5 वर्ष तक के बच्चों का समुचित टीकाकरण कराया जाता है तो निश्चित ही वह बच्चा सारी उम्र स्वस्थ रहेगा और वह कई जानलेवा बीमारियों से बचा रहेगा । यह बात लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने मुरैना के बाबरी पूरा गांव में आयोजित जागृति कार्यक्रम में कही। ज्ञातव्य है कि इन दिनों भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा मध्य प्रदेश के अमूमन सभी जिलों में मिशन इंद्रधनुष के बारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता की अलख जगाई जा रही है । विभाग के जादूगर संजोग सिंह छूमंतर एंड पार्टी ने मुरैना जिले के बाबरीपूरा गांव में जादू के माध्यम से टीकाकरण की बात कही और उन्हें समझाया कि टीकाकरण कितना आवश्यक है हमारे बच्चों के लिए । आज मैं भी उस कार्यक्रम में शामिल हुआ । लोगों से जब बात की तो पता चला कि उन्हें टीकाकरण की जानकारी तो परंतु यह नहीं मालूम कि कौन सा टीका कब लगाया जाता है और कौन-कौन से टीके से किस किस बीमारी से बचा जा सकता है । आज यह बात जानकर वह लोग अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चेतन और जागरूक हो गए हैं । मैं पुनः आप सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि एक स्वस्थ बच्चे के लिए उसका टीकाकरण कराना अति आवश्यक है । यह सारे टीके सरकार मुफ्त में आंगनवाड़ी केंद्रों में और अस्पतालों में मुफ्त में लगाती है आप भी अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं।