75 पाउच हाथ भट्टी शराब सहित संजय गुँजवार गिरफ्दार 

75 पाउच हाथ भट्टी शराब सहित संजय गुँजवार गिरफ्दार 



ग्वालियर । विगत दिवस आबकारी विभाग जिला ग्वालियर की सक्रिय कार्यवाही दिखी / कलेक्टर ग्वालियर व सहायक आबकारी आयुक्त के द्वारा अबैध शराब पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार रोड चेकिगं और दबिश की जा रही है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ  लोकश तिवारी ने मुखविर से प्राप्त पर तुरंत कारवाही करते हुए संजय गुँजवार निवासी हानीखेड़ा की तलासी में एक पिलास्टिक के कट्टे में 75 पाऊच अबैध आसबन मदिरा जप्त की तथा संजय गुँजवार के बिरुद्ध आबकारी वधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्दारी  की इस कार्यवाही में खेमराज मोदी , सुरेंद्र सोलंकी , अंजू खोइया , बृजेश नागर तथा शिवराज गुर्जर के दुवारा की सहरानीय भूमिका रही ।