उस्ताद खेल तो दिखलायगा पर लोगो ने तालियां बहुत रो रो कर बजाय है
ग्वालियर व्यापार मेला में नुक्कङ नाटक का मंचन
हर्ष चतुर्वेदी
ग्वालियर। इम्पेक्ट थियेटर ग्रुप की ओर से माधवराव सिंधिया व्यापार मेला के प्रदर्शनी सेक्टर में नुक्कङ -नाटक का मंचन कर व्यापार मेला घूमने आये सैलानियों का मनोरंजन कर टीबी व एड्स जैसी घातक बीमारियों के फैलने के कारण व रोकने के उपाय के विषय में समझाया इम्पेक्ट थियेटर ग्रुप के डारेक्टर विनोद बिरला के साथ कलाकार वर्षा रजक, फारूक हासमी, अनूप, बनारसी, विनोद जाटव, इन्दर, ऋषभ आदि कलाकारों ने जमूड़े मदारी की तर्ज पर नाटक का मंचन कर दर्शकों का मनोरंजन कर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ विभाग की नोडल अधिकारी सीमा जयसवाल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए कभी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए छोटी से छोटी बीमारी होने पर तुरंत नजदीक के डॉक्टर को दिखाना चाहिए और क्या - क्या सावधानियॉ रखनी चाहिए दर्शकों को विस्तार से समझाया दर्शकों ने नाटक की खूब सराहना की ।