वैलेंटाइन डे पर माता-पिता का पूजन कर दिया संदेश..
ग्वालियर 14 फरवरी (वेलेंटाइन-डे) पर कलेक्ट्रेट में टी धर्माराव सभागार में मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाया गया।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उपस्थित बुजुर्ग- जनों को सम्मानित कर उन्हें शॉल,कम्बल व श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। इस अवसर पर हेल्थ चेकअप केम्प ओर डेण्टल शिविर भी लागाया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री किशोर कन्याल, श्री अनूप सिंह,स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महीप तेजस्वी, एसडीएम श्री यूनिस कुरैशी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शुभम वर्मा, एसडीएम श्रीमती ज्योति सिंह, श्री अनिल बनवरिया,श्री प्रदीप तोमर, तहसीलदार श्री एन के गुप्ता, श्री आर एन खरे,डॉ महेश कुशवाह,श्री एके शर्मा,समाजसेवी पवन दीक्षित काउंसलर अंशुमान शर्मा सहित आमजन भी उपस्थित रहे।